Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

PoliticsSamastipurworldliness

मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका

Share

प्रखंड में विगत 1 तारीख को कृषि साख समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों की चुनाव हुए। चुनाव के बाद 2 तारीख को मतगणना की गई।

मतगणना का केंद्र राधा कृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय शिवाजी नगर में डुमरा मोहन पंचायत से अध्यक्ष पद पर विवेकानंद चौधरी विजय हासिल कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी सुमन जी कुमार चौधरी को पराजित किया, भटोरा पंचायत से रमेश प्रसाद सिंह ने अपना सीट बचाने में कामयाब रहा, उन्होंने मिथिलेश कुमार सिंह को पराजित किया, दहियार राणा पंचायत से अविनाश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश्वर प्रसाद सिंह को पराजित किया, बल्लीपुर कृषि साख समिति से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ राजेश कुमार चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी अमित कुमार चौधरी को पराजित किया।

  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका

घीवाही पंचायत कृषि साख समिति से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ऋषिकेश कुमार ने विजय प्राप्त किया, परसा पंचायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विनोद कुमार ने विजय हासिल की, रहियार दक्षिण पंचायत से पुरुषोत्तम चौधरी ने विजय प्राप्त किया। जाखड़ धर्मपुर पंचायत से विजय कुमार यादव ने विजय प्राप्त किया राजौर रामभद्रपुर पंचायत से उपेंद्र मंडल ने विजय प्राप्त किया रानी परती पंचायत से चंदन सिंह ने विजय प्राप्त की, शंकरपुर पंचायत से रामदयाल सिंह ने विजय प्राप्त की, करियन पंचायत से घूरन यादव विजय प्राप्त किया, बंधार पंचायत से सुरेंद्र कुमार महतो ने विजय प्राप्त की, रहतोली पंचायत से सुरेश मंडल ने विजय प्राप्त की, एवं रहियार उत्तर पंचायत से हीरा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई,एवं मधूरापुर पंचायत से सुरेंद्र पाल निर्विरोध निर्वाचित हुए, एवं दसौत पंचायत में कोरम नहीं पूरा होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया।

  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका
  • मतगणना :-शिवाजीनगर प्रखंड में सभी पंचायत के नतीजा आ चुका

सभी निर्वाचित अध्यक्ष को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने सर्टिफिकेट दिया, मौके पर बीपीआरओ राजू कुमार, सीओ वीणा भारती, शिवाजी नगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ,हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय, खाध आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामचंद्र सिंह, एवं सभी कर्मी, जीत हासिल करने वाले सदस्यों एवं अध्यक्षों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों को पुष्प की माला एवं रंग गुलाल लगाकर खुशियां मनाएं, कॉलेज के गेट से लेकर प्रखंड मुख्यालय के गेट तक गुलाल ,रंग मिठाई खिलाकर ,डीजे बाजा कर,पटाखों छोड़ कर होली एवं दीपावली का त्योहार जैसे खुशियां मनाएं,14, पंचायत में चुनाव हुआ, दो पंचायत निर्विरोध घोषित हुए, एक पंचायत में चुनाव हुआ ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *