Site icon S News85

Altina Schinasi : कौन है जिनका जयंती Google Doodle पर मनाया जा रहा हैं।

Google Doodle

Snews85

Share

Altina Schinasi : कौन है जिनका जन्मदिवस google doodle पर मनाया जा रहा है इन्होंने ने ही cat -eye फ्रेम डिजाईन की थी गूगल एटलिना शिनासी का 116 वां जयंती मना रहा हैं।

Google Doodle : गूगल किसी भी फेमस या महान इंसान को याद करने के लिए google doodle पर फ्रेम डिजाईन करके उनके जयंती या उनके काम से संबंधित चीज को सेलिब्रेट करते हैं आज गूगल ने Altina Schinasi का डूडल बनाया है जो की एक अमेरिकी कलाकार एवं डिजाइनर है जिन्होंने cat -eye वाले फ्रेम डिजाईन की थी आज उनका 116 वां जयंती है ।

चलिए जानते है कौन है Altina Schinasi ?

Altina Schinasi : एक अमेरिकी महिला है जो की बहुत ही फेमस कलाकार,डिजाइनर है इनका जन्म 4 अगस्त 1907 को न्यूयार्क सिटी में हुआ था एटलीना अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेशाचुसेट की उसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए पेरिस चली गई वहा उन्होंने ने पेंटिंग सीखी और उनको धीरे धीरे आर्ट में मन लगने लगा फिर वो वापस अपने शहर चली आई जहां उन्होंने art college me दाखिला ली उसके बाद अपने काम में आगे बढ़ती चली गई उन्होंने विंडो ड्रेसर , Harlequin glasse बनाई जो की एक cat -eye फ्रेम डिजाईन का था इसके लिए उन्हें American Design Award from Lord & Taylor भी दिया गया इनकी मृत्यु 19 अगस्त 1999 में मैक्सिको सिटी में 92 वर्स में हो जाती है

Exit mobile version