जीविका निधि से नारी स्वावलंबन को नई उड़ान, शिवाजीनगर में महिलाओं ने देखा प्रधानमंत्री का संबोधन
शिवाजीनगर। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में स्थानांतरित कर महिला सशक्तिकरण के लिए एक नई राह खोली।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिवाजीनगर प्रखंड के हाई स्कूल भवन सभागार और सभी पंचायतों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। जीविका की सैकड़ों दीदियों ने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री के संबोधन को देखा और सरकार के इस कदम का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी संबोधित किया और महिला स्वावलंबन पर जोर दिया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आलोक कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक नीतु कुमारी, मो. आलमगीर, दीपक कुमार, अबिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, संजय कुमार, बीरेंद्र प्रसाद और गौरव कुमार झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी और उन्हें स्वरोजगार शुरू करने में सहूलियत होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की भी उम्मीद है।
मौके पर उपस्थित जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री और राज्य सरकार के इस सराहनीय कदम के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि जीविका निधि से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा और उनके जीवन में नई रोशनी आएगी। यह योजना नारी स्वाबलंबन को नई उड़ान देगी।