प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रजौर रामभद्रपुर के ग्राम गंगाराही यादव टोल भगवती अस्थान के चारों तरफ सरकारी जमीन पर 5 दबंगों के द्वारा घर बना कर दीवार खड़ा कर दिया था सरकारी आदेश मिलने के बाद अंचला अधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ने महिला फोर्स की मांग की जिसे अमलीजामा पहनाते हुए तुरंत महिला फोर्स ओ पी रोसरा हथौड़ी थाना दल बल के साथ पहुंचे जेसीबी लेकर के अतिक्रमण वाले जगह पर बनाए गए दीवार को तोड़ा गया अतिक्रमण मुक्त कराने का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यानी सिया कपिल देव झा ओपी अध्यक्ष कमल राम विनोद कुमार शिव शंकर मंडल मौके पर आसपास के घरवालों में ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे अंचल नाजिर आशुतोष कुमार अंचल अमीन, विनोद कुमार सिंह सोहित पासवान, अतिक्रमण कारी व्यक्ति में राजेंद्र यादव, रामसेवक यादव,राकेश यादव ,,भोला यादव, राम नारायण यादव अतिक्रमण हटाए अभियान के तहत शांतिपूर्ण ढंग से यादव गंगाराही से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण मुक्त कराया
शिवाजीनगर समस्तीपुर,एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह