Site icon S News85

ईंट भट्ठा पर खनन राजस्व बकाया पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी किया जप्त

ईंट भट्ठा पर खनन राजस्व बकाया पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी किया जप्त
Share

प्रखंड अंतर्गत हथौडी़ थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के बाबा ढाबा लाइन होटल के समीप स्थित गौतम ईट उद्योग पर खनन राजस्व बकाया को लेकर समस्तीपुर वरीय उप समाहर्ता निलेश कुमार के द्वारा आज बृहस्पतिवार के दिन कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जप्त कर हथौड़ी थाना परिसर में लगा दिया वरीय उप समाहर्ता ने बताया कि खनन राजस्व का लगभग 1लाख45हजार बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर कार्रवाई किया गया है खनन राजस्व राशि जमा करने पर जप्त जेसीबी वाहन को छोरा जाएगा। शिवाजी नगर प्रखंड के आकाश ईट उद्योग पर भी खनन राजस्व बकाया को लेकर जल्द भुगतान करने के लिए नोटिस दिया गया है समय से भुगतान नहीं करने पर समुचित कार्रवाई किया जाएगा

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version