शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत भटौरा पंचायत के कटघारा गांव में सड़क किनारे अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त कराते 35 डिसमिल सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया गया| अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में दर्ज मामले के आलोक में प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई|
रोसडा़ अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद मुस्तकीम के आदेश अनुसार शिवाजीनगर सीओ प्रिया आर्यानी के द्वारा अतिक्रमण खाली करने की कार्रवाई की गई| सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया| मौके पर सीओ प्रिया आर्यानी, अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार,अपर ओपी अध्यक्ष हंसराज हंस, एसआई विनोद कुमार, सीआई कपिल देव झा, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार मिश्र, संजय कुमार, कुमार अर्जुन कुमार ,चंदन कुमार, अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार , ग्रामीणसरवन कुमार दीपक कुमार एवं अन्य ग्रामीणसमेत हथौड़ी पुलिस एवं शिवाजीनगर ओपी पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल कर्मी रहे मौजूद