कचरा प्रबंधन स्थल पर बनने वाले भवन को रोकने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी

Share

 

कचरा प्रबंधन स्थल पर बनने वाले भवन को रोकने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी

कचरा प्रबंधन स्थल पर बनने वाले भवन को रोकने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत दसौत पँचायत में कचरा प्रबंधन के अंतर्गत wpu निर्माण में कुछ व्यक्तियों द्वारा बाधा डालने की सूचना पर सीआई के साथ स्थलीय दौरा किया गया। स्थल पर पाया गया कि पँचायत के ही दो स्थानीय आपराधिक किस्म के व्यक्ति माधव राय एवम श्यामनाथ राय जो अपने को पूर्व मुखिया का सहयोगी बताते हैं,उनके द्वारा wpu निर्माण किसी भी कीमत पर न होने देने अवैध अतिक्रमण न हटाने और स्थानीय लोगो को भी उकसावा देकर सरकारी कार्य का विरोध करने को प्रेरित किया जा रहा ऐसा पाया गया। इस सम्बंध में स्थानीय थाना को सूचना दी गयी है और जल्द ही योजना में बाधा डालने वाले पर समुचित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जबकि विरोध पक्ष के माधव राय का कहना है कि जिस खेसरा के लिए एनओसी दिया गया था कचरा प्रबंधन के लिए उस खेसरा पर कचरा प्रबंधन का भवन नहीं बनाया जा रहा है

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment