दोस्ती जब दुश्मनी में बदली तो पेट में मारी गोली
विगत कुछ महीनों से जिला में कोई ऐसा दिन नहीं है जिस रोज गोलियों से हत्या नहीं होती हो, गोलियों की सनसनाहट से शिवाजीनगर भी अछूता नहीं रहा,हथौड़ी थाना के श्रीरामपुर गांव स्थित गाछी में गोट भटौरा गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ सरोज कुमार को गोली मार कर किया जख्मी ।बताया जा रहा है कि मोनू मंडल नाम के युवक पर गोली मारने की आरोप लगाई जा रही है। जानकारी देते हुए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर ने बताया कि गोली चलने की जानकारी मिली है। मोनू मंडल नाम के युवक के घर पर पुलिस द्वारा छापामारी कर तलाशी ली जा रही है ।लेकिन गोली चलाने वाले व्यक्ति के घर में कोई भी अन्य सदस्य नहीं पाए गए पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है। गोली लगने से गंभीर युवक की इलाज समस्तीपुर के निजी अस्पताल मे चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू मंडल खानपुर ब्लॉक के श्रीपुर का हर पूर्वी पंचायत के बथनाहा गांव का रहने वाला है ,वर्तमान में करेह नदी के वाटर वेज किनारे घर बना कर रहे हैं दोनों घरों की दूरी 300 मीटर की है वाटर वेज किनारे वाला घर शिवाजी नगर प्रखंड में आता है
शिवाजीनगर समस्तीपुर सुरेश कुमार सिंह