शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव निवासी जीतू पासवान पिता गुजो पासवान के घर हथौड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया छापेमारी पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी जीतू पासवान हुआ फरार घर में रखे 4 लीटर देसी शराब पुलिस ने किया बरामद। वहीं रात्रि गश्ती के दौरान बल्लीपुर गलगल चौक से शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी सम्राट पासवान बिरौल थाना का निवासी है वही दूसरा संजय राय देसुआ का रहने वाला है। हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि फरार शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही वही दो शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, ईएसआई कुंदन पासवान, सअनि रमेश कुमार , चौकीदार मनोज कुमार ,रामजतन, हाशिम मौजूद
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह