S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Crime

एक नसेडी चार शराब कारोबारी 42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

Share

प्रखर अंतर्गत हथौड़ी पुलिस बीती रात में रात्रि गश्ती एवं छापेमारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हथौडी़ थानाध्यक्ष मोनू राय ने कार्रवाई करते हुए मधुरापुर तीनवटिया चौक के समीप सिल्वर रंग का महिंद्रा कंपनी का जाइलो डी2 मॉडल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR28C/8494 को रोककर तलाशी लिया गया जहां सीट के नीचे से मैकडॉवेल नंबर 1 का 750 एम एल का दो कार्टून में 24 बोतल और 375 एम एल का 64 बोतल कुल 42 लीटर विदेशी शराब बरामद किया

राजन कुमार पिता लखेनदर पासवान साकिम खजरी, धर्मेंद्र कुमार पिता रामचंद्र पासवान सकीम बलभद्रपुर खजरी दोनों थाना कल्याणपुर, सत्यम कुमार पिता हरेंद्र राम सकीम सारी, पवन कुमार पिता रामप्रवेश राय बेगमपुर थाना वारिसनगर,नीतीश कुमार पिता गणेश यादव हथौड़ी थाना हायाघाट जिला दरभंगा निवासी को गिरफ्तार किया गया मौके से दो-तीन अज्ञात भागने में रहा सफल गिरफ्तार लोगों के पास से 6 मोबाइल बरामद किया गया है लंबे समय के बाद हथौड़ी पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब किया बरामद थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी को मामला दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा फरार लोगों के बारे जानकारी जुटाई जा रही वही गस्ती के दौरान बल्लीपुर गांव के समीप से नशे की हालत में मनोज कुमार सहनी पिता रामबहादुर सहनी बहेरा थाना निवासी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए भेजा जेल मौके पर अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एस आई कुंदन कुमार ,प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, शबाना आजमी, चौकीदार मिथिलेश पासवान, रामजतन, मनोज कुमार, मोहम्मद हाशिम

देसी एवं विदेशी शराब के कारोबारी व शराबी समेत चार लोगों को गलगल चौक से किया गिरफ्तार

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *