द प्लूरल्स पार्टी के जिला प्रतिधिमंडल जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन ने बाघोपुर के सात मृतको के परिजनो मिलने पहुंचे
द प्लूरल्स पार्टी का जिला प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन के नेतृत्व में पंजाब के लुधियाना में समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर के एक ही परिवार के 7 लोगों की जल कर मृत्यु होने के बाद उनके परिवारजनों से मिलने पहुंचे थे। ज्ञात होगा की मृतक के घर में सिर्फ एक व्यक्ति बचे है राजेश सहनी और वो भी लुधियाना में डेथ सर्टिफिकेट से लेके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए दर दर भटक रहे है। और पंजाब सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। साथ ही इस आगजनी से पहले इस परिवार को वहां पर धमकी भी दी गई थी। बिहार सरकार के द्वारा अभी तक सिर्फ मुआवजे की राशि की घोषणा की गई है। जबकि सरकार द्वारा पंजाब सरकार पर दवाब बना कर किसी भी तरह की मदद नही की जा रही है। पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की है कि रोजगार उपलब्ध करवाने में वो असमर्थ तो है ही मगर इस परिवार को न्याय दिलाने में मदद करें साथ ही इस भूमिहीन परिवार को जमीन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिया जाए। प्रतिनिधि में पार्टी के नगर अध्यक्ष आदित्य विनय,असिस्टेंट सेक्रेटरी वैभव रंजन, शिवाजीनगर प्रखंड अध्यक्ष रजनीकांत झा,सचिव रंजन राय, पंचायत अध्यक्ष कृष्णा लाल, खानपुर अध्यक्ष विक्की कुमार,सचिव संतोष पटेल , सरपंच मिथिलेश सहनी , रजनीश कुमार तथा अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह