S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

निरंकारी मिशन शिवाजीनगर के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Share

 

निरंकारी मिशन शिवाजीनगर के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

निरंकारी मिशन शिवाजीनगर के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

निरंकारी मिशन शिवाजीनगर के द्वारा हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

 प्रखंड क्षेत्र के गोसाई पोखर के समीप संत निरंकारी चैरिटेबल संस्थान दिल्ली द्वारा संत निरंकारी सत्संग स्थल -गोसाई पोखर पॉवर हाउस शिवाजीनगर, समस्तीपुर के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में- 82 निरंकारी अनुयायियों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। ब्लड बैंक समस्तीपुर की टीम ने रक्त संग्रह का कार्य किया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज बरौनी एस पी सिंह ने उद्घाटन किया और एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता एस पी सिंह महाराज ने करते हुए अपने प्रवचनों में निरंकारी मिशन के विचारों एवं विचारधारा को प्रचारीत करते हुए उन्होंने कहा मानव का खून नालियों में नहीं बल्कि इंसान के नारियो में बहना चाहिए। बाबा हरदेव सिंह के इन बातों पर जोर देते हुए वर्तमान में भी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के विचारों में प्रीत, प्यार,नम्रता मिलवर्तन की भावना ब्रहम ज्ञान की प्राप्ति से ही संभव है और ब्रहम ज्ञान से ही आज इंसान के जीवन में परमार्थ का भाव आता है । और सभी एक दूसरे को निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। इन्होंने कहा की

  जो अन्न दे वह अन्नदाता जो धन दे वह धन दाता जो ज्ञान दे वह ज्ञान दाता लेकिन जो रक्त दे वह जीवन दाता होता है और सत्संग के बाद विशाल लंगर एवं प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई थी । मौके पर शिवाजी नगर ओपी अध्यक्ष कमल राम, एसआई मुकेश कुमार ,ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर गिरीश कुमार , यमुना बाबू ,राजेश कुमार , मोती लाल, हृदयनारायण सिंह मुखी महात्मा राम कृपाल साहू संतोष कुमार, कमलेश मंडल,शिवजी सुमन , रक्तदान करने वालो में अखिलेश कुमार,दिलीप कुमार, सुनील कुमार, चन्द्र नारायन कुमार, चंद्ररेखा कुमारी, रूपेश कुमार, मिना कुमारी, सोनी कुमारी, अनिता देवी, अनिल कुमार, सहित कई लोग मौजूद रहे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *