S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Enviroment

पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ लेकर भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्य हुआ संपन्न

Share

प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के जनता उच्च विद्यालय पटेल नगर चितौडा बेला के प्रांगण में आयोजित होने वाली 24 कुण्डीय पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ होने से पूर्व विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ। आगामी 22 मार्च से 26 मार्च तक यज्ञ का आयोजन होगा। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर मुजफ्फरपुर

पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ लेकर भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्य हुआ संपन्न

जोन से पधारे जोन प्रभारी शशिकांत ठाकुर ने कहा मानव जीवन के लिए यज्ञ बहुत ही जरूरी है यज्ञ सनातन से ही होता आया है और यह ऋषि परंपरा की ही देन है जिसे युग ऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य ने सरल बनाकर हर एक मनुष्य को गायत्री महामंत्र एवं यज्ञ से जुड़ने की प्रेरणा दी यज्ञ परम्परा को घर घर पहुंचना है। कार्यक्रम मैं गायत्री शक्ति पीठ रोसडा से पधारे कर्मकांडी आदित्य नाथ झा ने विधिवत ढंग से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही भूमि पूजन का कार्य संपन्न कराया। उन्होंने कहा ऋषि विश्वामित्र बारह पुरस चरण गायत्री साधना कर वह दूसरे ब्रम्हांड का निर्माण करना प्रारंभ कर दिए थे और युग ऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य 24 पूरस चरण गायत्री साधना कर युग ऋषि का दर्जा प्राप्त की है। वे धरती पर युग  परिवर्तन का जो संकल्प लिया था वह अब पूर्ण हो रहा है। मौके पर मुजफ्फरपुर जॉन प्रभारी शशीकत ठाकुर, ललितेश्वर पांडे, मधुसूदन पांडे, कृष्ण मोहन, आदित्य नाथ झा, मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह, गायक नंदलाल ठाकुर, गायत्री शक्तिपीठ रोसड़ा के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा, उप ट्रस्टी रामाश्रय भास्कर, ट्रस्टी सदस्य अनीता दीदी, ललिता दीदी, परिव्राजक विमला दीदी, यज्ञ समिति अध्यक्ष बाबू प्रसाद सिंह, सचिव रामकरण मंडल शिक्षक, कोषाधक्ष हरि नारायण सिंह, मधु दीदी, शिवजी प्रसाद मंडल, देवेश कुमार सिंह, गंगाराम मंडल, गणेश भंडारी, राम सेवक मंडल, विनय कुमार सिंह, शिव कुमार पौद्दार, गणेश पंडित जी, मुख्ययजमान हरेराम मंडल, महेंद्र नारायण मंडल, रामाकांत मंडल,  बिपिन बिहारी प्रसाद, दिनेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, राधेश्याम मंडल, चंद्रदेव राम, सत्यनारायण सिंह, रामेश्वर पंडित,छब्बू मंडल सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।

पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ लेकर भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्य हुआ संपन्न

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *