प्रखंड के 3 पंचायतों में लगा कृषि चौपाल
प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर, रहटौली एवं भटोरा पंचायतों में बिहार सरकार कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा समस्तीपुर द्वारा खरीफ मौसम में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन नुक्कर नाटक के माध्यम से किया गया। जिसमें किसानों को कृषि विभाग से जुरी योजनाओं एवं आत्मा द्वारा मिलने वाली प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। चौपाल कार्यक्रम के दौरान आत्मा द्वारा समूह का गठन, विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन के लिए मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल की बुआई, फफूंदनाशक एवं कीटनाशक से बीज उपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन, समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई, पीएम किसान, यंत्रीकरण योजना समेत अन्य अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उमेश बैठा प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा किया गया मौके पर उपरोक्त पंचायतों के माननीय मुखिया भारत सिंह ,प्रेम कुमार साहनी ,सरिता कुमारी ,गण जनप्रतिनिधि गण एवं किसान भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री इंद्रजीत गौरव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक श्री अतीश कुमार कौशल, कृषि समन्वय श्री राकेश कुमार राकेश, मणिकांत चौधरी, किसान सलाहकार रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार उपस्थित थें।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह