Earthquake in Jaipur : आज सुबह जयपुर में लगातार 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए

Share

Earthquake in Jaipur : में आज सुबह के 4 बजे जब लोग सोए हुए थे तब भूकंप के लगातार 3 बार झटके महसूस किए गए इससे पहले भी राजस्थान के कई जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए इसी वर्ष 2023 में।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को राजस्थान के राजधानी जयपुर में सुबह के 4 बजे जब लोग नींद ले रहे थे तब भूकंपक के झटके महसूस किया गया भूकंप की तीव्रता 4.4 की रही लोगो ने भूकंप के पहले ही झटका में उठकर घर से बाहर आ गए। सड़क पर उसके बाद लोगो ने अपने रिलेटिव को कॉल करके लिया जानकारी खबर के मुताबिक जयपुर में भूकंप के झटके के कारण कोई जाल माल़ का नुकसान नहीं हुआ। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा , जयपुर सहित कई जिलों में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए I hope you all are safe!

जाने कोन सा जगह रहा भूकंप का केंद्र ?

अरावली रहा भूकंप का केंद्र आपको बता दे की 1 घंटे में लगातार 3 बार भूकंप के झटके महसूस किया गया ।

ALSO READ – Manipur viral video: एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है ,मणिपुर में 2 महिला को। निर्वस्त्र करेक घसीटा जा रहा है।

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के वेबसाइट के अनुसार पहला झटका सुबह के 4: 9 बजे 4.4 की तीव्रता महसूस किया गया , दूसरा झटका 4:22 में 3.1 की तीव्रता मापी गई एवं तीसरा झटका 4:25 में 3.4 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया ।

Leave a Comment