प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के विजेताओं को देते हुए प्रमाण पत्र,
प्रखंड में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव 19, 07, 2022 को मतदान मध्य विद्यालय शिवाजीनगर में प्रातः 7:00 से 4:30 तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ,मतदान प्रतिशत 34,82%रहा, मतदान संपन्न होने के तुरंत 5:00 बजे से बीआरसी भवन में मतगणना प्रारंभ हुआ जो रात्रि के 11,15 तक चलता रहा ,तब तक अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहीयार अख्तर मतगणना केंद्र पर डटे रहे, उनके साथ इंस्पेक्टर हारुनी राम, हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह,ओपी अध्यक्ष कमल राम अपने दलबल के साथ पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था के अंतर्गत शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने ,के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण सह निर्वाचन पदाधिकारी ने विजेताओं को घोषणा की मंत्री पद के विजेता गणेशी सहनीअपने निकटतम प्रतिद्वंदी उदन सहनी को 505 मतों से पराजित किया । वही अध्यक्ष पद पर हरे कृष्ण सहनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम सागर सहनी को 34 मतों से पराजित किया ,साथ ही मंत्री पक्ष के विजेताओं के समर्थक में अध्यक्ष एवं सदस्य 11 में से 10 सदस्यों ने विजय प्राप्त किया प्रतिद्वंदी
पक्ष से मात्र सदस्य के रूप में एक विजई रहे मंत्री पद में हरि सहनी इस बार तीसरे नंबर पर पहुंचे सदस्यों में जीतने वालों के नाम इस प्रकार है लीला देवी, पुनिया देवी ,अहिल्या देवी ,शांति देवी ,खुशबू कुमारी ,अशोक सहनी, अशोक सहनी, चंद्रशेखर सहनी अन्य मौके पर अन्य सहयोगी में यशवर्धन कुमार बीसीओ, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ,राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी , नजीर बाबू मदन मंडल,दर्शन मंडल, राकेश कुमार, मुकेश कुमार ,शिव शंकर मंडल, विनोद कुमार, अरुण कुमार, मंगल एवं उम्मीदवारों के समर्थक मौला एवं अन्य
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह