शिवाजी नगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज भटोरा के मुखिया सरिता कुमारी ने अपने पंचायत के अंतर्गत नया नगर होते हुए गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 527 इ बनने वाली है के कारण वहां के वासियों को अपना घर उजारना पड़ेगा तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 527 इ बनेगा इस परिस्थिति को देखते हुए माननीय मुखिया जी ने माननीय विधायक अशोक कुमार और मुन्ना बाबू को सारे परिस्थितियों से अवगत कराते हुए साथ ही मांग की है कि जिन लोगों का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या बनने के कारण घर उजरेगा उन लोगों को घर उजड़ने से पहले दूसरे जगह विस्थापित किया जाए उन लोगों का नाम भी अपने ज्ञापन में उल्लेखित किया है मौके पर समाजसेवी युवा एवं तेजतर्रार नेता नीतीश कुमार दीपक कुमार मिथिलेश कुमार सिंह एवं अन्य
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह