S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Politics

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद जोर गणित के बीच में समर्थकों ने जीत का किया दावा

Share

 

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद जोर गणित के बीच में समर्थकों ने जीत का किया दावा

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद जोर गणित के बीच में समर्थकों ने जीत का किया दावा

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद जोर गणित के बीच में समर्थकों ने जीत का किया दावा

बिहार में विधान परिषद का चुनाव 24 सीटों पर हुआ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न इसी कड़ी में समस्तीपुर जिला में 5568 मतदाता है उसमें से पूरे जिले में 5456 मतदाता ने मत का प्रयोग किया वही शिवाजी नगर प्रखंड में 283 मतदाता है जबकि 279 मतदाता ने मत का प्रयोग किया इनमें 154 महिलाएं 125 पुरुषों ने अपने मतों का प्रयोग किया मतदान प्रातः8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चला बीच में पर्यवेक्षक असंगवा चूवा आओ साथ में रजनीश कुमार ने केंद्र का निरीक्षण के दौरान मतदाताओं का वोटर आईडी भी देखें मतदान केंद्र पर टेंट रंग बिरंगी गुब्बारों लगा हुआ था पुलिस बल की चाक-चौबंद व्यवस्था थी वही शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद एनडीए के खेमा में बैठे बीजेपी के विधायक विरेंद्र कुमार प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी अनिल कुमार सिंह जिला परिषद क्षेत्र संख्या 44 प्रतिनिधि एवं समाजसेवी बबलू कुमार मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार एवं 1 समर्थकों में राम स्वार्थ सिंह जो पोलिंग एजेंट भी थे सबों ने एक साथ से तरुण कुमार की जीत का दावा किया कि हमारे उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत रहे हैं दिन के लगभग 12:30 बजे वारिसनगर विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना बाबू शिवाजी नगर बूथ संख्या 17 पर अपने मतों का प्रयोग करके तरुण कुमार की । जीत की बात कही जीत सुनिश्चित है आरजेडी उम्मीदवार रोमा भारती के समर्थक एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष पूरन यादव ने कहा कि हम शिवाजी नगर में बराबर पर चलेंगे लेकिन जीत पक्की होगी आरजेडी उम्मीदवार रोमा भारती की 

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *