शिवाजीनगर बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध नारे लगाए

Share

TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ शिवाजीनगर इकाई के बैनर तले बी.आर.सी शिवाजीनगर में आयोजित सांकेतिक आंदोलन में N.I.O.S से प्रशिक्षित सैकडों शिक्षक भाग लिए। इसमेंनिदेशक  के प

शिवाजीनगर बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध नारे लगाए

शिवाजीनगर बीआरसी परिसर में नियोजित शिक्षकों ने सरकार के विरोध नारे लगाए

त्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्री रविप्रकाश जी के द्वारा एक पत्र निकाला गया। जिसमें सेवाकालीन एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों को नवनियुक्त शिक्षक मानने की बात की गई। इससे शिक्षक समाज में काफी रोष है क्योंकि ऐसा करने से अल्प वेतनभोगी नियोजित शिक्षकों की सैलरी लगभग 7000 तक घट जाएगी। जहां शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया गया हो वहां सरकारी स्तर पर इस तरह का कृत्य निंदनीय है। TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षकों का वाजिब हक नहीं मिलना सुशासन की  छवि को धुमिल कर रही है। एनआईओएस से सेवाकालीन प्रशिक्षण लिए शिक्षक लगभग आठ 9 साल से विद्यालय में सेवा दे रहे हैं। उन्हें प्रशिक्षित करना सरकार का कार्य था परंतु सरकार ने काफी देर से उनका प्रशिक्षण करवाया सत्र 17-19 में नामांकित इन शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं परीक्षा अर्थात प्रशिक्षण संबंधी सारी गतिविधियां 31 मार्च 2019 तक समाप्त हो गई थी परंतु परीक्षा परिणाम बाद में आई। चुँकी परीक्षा परिणाम 21 मार्च तक नहीं आई थी इसलिए निदेशक महोदय ने अपने पत्र में इन शिक्षकों को नवनियुक्त मान लिया जो कि किसी भी तरह से तर्कपूर्ण नहीं है क्योंकि एनआईओएस भी मान रही है कि प्रशिक्षण 31 मार्च को खत्म हो चुकी थी और मई केवल प्रमाण-पत्र प्रिंटिंग तिथि है। इस आधार पर शिक्षकों का हक मार लेना किसी भी तरह से सही नहीं है। TET-STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ सरकार से माँग करती है कि ऐसे शिक्षकों को पूर्व की तरह वेतन दें एवं नवनियुक्त की जगह नवप्रशिक्षित माने। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो प्रखंड स्तर पर होने वाला यह आंदोलन राज्य स्तरीय होगा और हजारों की संख्या में शिक्षक पटना में धरना प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक समाज सड़क और न्यायालय की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जाएगा। इससे बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ेगी जिसके लिए पूर्ण जिम्मेदार सरकार होगा। इस सांकेतिक आंदोलन में अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, गजेंद्र कुमार, तबारक हुसैन, सतीश सुमन, मोहन चौधरी, टुनटुन कुमार, अमर कुमार, राजेश सिंह, संजीत मालाकार, प्रेमकुमार शर्मा, रामाशीष कुमार, मदन कुमार, हीरा साह, हरिनारायण महतो, मो. दानिश अली, पवन कुमार सिंह, शिव कुमार, अमित कुमार, क्रांति कुमार, अजयनाथ ठाकुर, विद्यासागर सिंह, अरूण सिंह आदि शिक्षकों ने भाग लिया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment