स्वर्गीय राम विलास मंडल के, हत्या के मुख्य आरोपी बाबू साहब मंडल को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवाजी नगर प्रखंड के परसा पंचायत के ग्राम बोरज निवासी स्वर्गीय राम विलास मंडल को बीते महीना उनके दरवाजे के पीछे हत्या करके लाश को खड़ही में फेंक दिया था उस हत्या के मुख्य आरोपी बाबू साहब मंडल को पुलिस ने पूरा गांव के पास से गिरफ्तार कर कांड संख्या 52 /22 धारा 302 ,201 एवं 34 भारतीय दंड विधान के अभियुक्त बाबू साहब मंडल पिता,परमेश्वर मंडल ,ग्राम बोराज, थाना हथौरी, ओपी शिवाजीनगर जिला समस्तीपुर को, ओपी अध्यक्ष कमल राम दल बल के साथ पूरा गांव के पास से गिरफ्तार कर भेजा जेल मौके पर एसआई मुकेश कुमार ,शिव शंकर मंडल, विनोद तिवारी, सरवन कुमार ,रामकुमार ,रामनारायण ,गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिजन ,गिरफ्तारी के लिए बार-बार ओपी से मांग कर रहे थे की जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो ,सौभाग बस गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह