एक सौ तीन वर्षीय स्वतन्त्रता सेनानी गंगेश चौधरी का निधन शोक की लहर
शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर निवासी 103 वर्षीय स्वतन्त्रता सेनानी गंगेश चौधरी का बीते दिनों अस्पताल मे हुआ निधन. बल्लीपुर सहित समस्तीपुर जिले मे शोक की लहर. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गावं बल्लीपुर अठन्नी पट्टी मे किया गया. थाना हथोड़ी द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर. लोगो की उमड़ी भीड़.स्वतन्त्रता आंदोलन मे डाकघर अग्निकांड मे शामिल तथा गांधीजी के कई आंदोलन मे अपने क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाई थी. देश की आजादी उपरांत कांग्रेस पार्टी के कई वर्षो तक सक्रिय कार्यकर्त्ता के रूप मे योगदान रहा
अपने एक सौ तीन वर्षीय जीवन मे सत्य, अहिंसा को मूल मंत्र बनाकर चले.अपने पीछे भरा पूरा परिवार समाज छोड़ गए. इनका बड़ा पुत्र गजेंन्द्र नारायण चौधरी द्वारा मुख़ाअग्नि दिया गया. इनका जन्म 19 जुलाई 922 को हुयी रही जबकि देहावसान 15 मार्च 2023 हुआ.
अंतिम संस्कार मे ग्रामीण समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं गणमान्य लोग शामिल हुए. प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार चौधरी वरिय कांग्रेस नेता कन्हैया चौधरी मुखिया अनिता कुमारी उप प्रमुख पति राम पुकार महतो राम कुमार चौधरी रविंद्र चौधरी सुनील चौधरी अजीतकुमार सिंह समेत समस्त ग्रामीण मौजूद रहे
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह