S News85

पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर के बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिताएं के छात्र-छात्राओं को विधानसभा परिभ्रमण के लिए ले जाया गया

Share

शिवाजी नगर पब्लिक लाइब्रेरी पर से छात्र छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण प्रातः 5:15 हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए बस को रवाना की, यह सभी छात्र छात्राएं पटना विधानमंडल गेट पर पहुंचे ,जहां पर पहले से प्रतीक्षारत विधानसभा सदस्य रोसरा विरेंद्र कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं का पास देकर स्वागत करते हुए विधानसभा भवन ले गए, वहां पर उन्हें दर्शक दीर्घा में बिठाकर सदन में चले गए, जहां सदन चलता रहा 2:00 बजे उपरांत पहली पाली सदन समाप्त होने के बाद बाहर निकले, सभी छात्र छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के कच्छ में ले जाने वाले ही थे कि वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मुन्ना जी

पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजीनगर के बीपीएससी एवं अन्य प्रतियोगिताएं के छात्र-छात्राओं को विधानसभा परिभ्रमण के लिए ले जाया गया

इत्तेफाक से मिले उन्होंने भी बच्चों को तहे दिल से स्वागत किया ,फिर बाहर में दोनों विधायक मिलकर एवं अन्य विधानसभा अध्यक्ष में नीतू कुमारी ,मोहम्मद कामरान ,शकील अहमद खान ,ललित कुमार मंडल ,प्रकाश वीर , वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार,माननीय विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाए ताकि बच्चों को मनोबल बना रहे हैं माननीय अध्यक्ष महोदय ने बच्चों से अनुशासन एवं अपने पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा, साथ ही अपना माता-पिता एवं समाज राज देश का नाम रोशन करें ,उसके उपरांत ललित कुमार सिंह डीसीएलआर पुपरी सीतामढ़ी के द्वारा अध्यक्ष महोदय के स्वागत के लिए बांस से बना हुआ

गुलदस्ता एवं लैंप भेंट करने के लिए दिए थे जो उनके कक्ष में जाकर दोनों विधायक मिलकर संस्था के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य शिक्षक महोदय सामूहिक रूप से गुलदस्ता एवं लैंप भेंट किया, फिर विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने सभी को भोजन करने के लिए आग्रह किया तो ,रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार एवं वारिसनगर विधायक अशोक कुमार मिलकर सब को भोजन कराने ले गए भोजन कराने के बाद सेंट्रल हॉल एवं लाइब्रेरी घूम आए उसके बाद सब बाहर निकल कर बिहार म्यूजियम गए बिहार म्यूजियम घूमने के बाद वहां के डायरेक्टर दिनेश कुमार के

साथ सामूहिक फोटो खींच वाया गया, गांधी मैदान विज्ञान भवन एवं अन्य भवनों का अवलोकन करते हुए पुनः रात्रि 11:00 बजे शिवाजीनगर पब्लिक लाइब्रेरी पहुंचे भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक में संस्था के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह सचिव राज नारायण सिंह सदस्य सुरेश कुमार सिंह शिक्षक राजन सर आदिति सिंह मनीष कुमार रंजीत कुमार पुरुषोत्तम कुमार शोभा कुमारी गुड़िया कुमारी नेहा कुमारी कोमल कुमारी अभिषेक राज श्वेता कुमारी राजन कुमार चंदन कुमार लक्ष्मी कुमारी गौरी शंकर साहनी प्रशांत कुमार गणपति कुमार खुशी कुमारी राहुल कुमार यह सारे कार्यक्रम पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजी नगर के संस्थापक डीसीएलआर पुपरी सीतामढ़ी ललित कुमार सिंह उर्फ ललित बाबू के तरफ से किया गया था

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version