Saturday, October 25, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Education

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

Share

  

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं के बीच मेडल प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किया गया।

प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2022 जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग तरंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र शिवाजीनगर के प्रांगण में किया गया। विभिन्न खेल विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच दूसरे दिन प्रशस्ति पत्र एवं मेडल और पुरस्कार वितरण किया गया। अंदर 14 एक 100 मीटर दौड़ बालक में राजू कुमार बाघोपुर, सुमित कुमार बाघोपुर, सूर्य मोहन कुमार दहिया, बालिका वर्ग में कृष्णा कुमारी बुनियादपर

रूपा कुमारी धरमपुर स्नेहा कुमारी रामभद्रपुर अंडर 14 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में अभिमन्यु कुमार सरहिला, गुलशन कुमार रानी परती अनिल कुमार परवाना बालिका में निकी कुमारी शिवाजीनगर रूपा कुमारी धर्मपुर दिव्या भारती कटघारा अंडर 14 आयु वर्ग में ऊंची कूद में अंकुश कुमार बाघोपुर अनिल कुमार परवाना रोहित कुमार शिवाजीनगर बालिका वर्ग में रुचि कुमारी शिवाजीनगर दिव्या भारती कटघारा अंशु कुमारी बंडिहा अंडर 14 गोला फेंक में बालक वर्ग में रोहित कुमार शिवाजीनगर सुधांशु कुमार बल्लीपुर सत्यम कुमार धरमपुर बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी शिवाजीनगर सरस्वती भारती शिवाजी नगर नीलू कुमारी कटघारा अंदर 14 लंबी कूद में अंकुश कुमार बाघोपुर शुभम कुमार बंडिहा, गुलशन कुमार परवाना बालिका में प्रज्ञा कुमारी धरमपुर दिव्या भारती कटघारा दीपांशी कुमारी शिवाजीनगर अंदर बार और 60 मीटर दौड़ में सुनील कुमार शिवाजीनगर अभिषेक कुमार सरिल्ला सचिन कुमार कटघारा बालिका वर्ग में करीना कुमारी रामौल अमृता कुमारी धर्मपुर स्वाति कुमारी बल्लीपुर अंदर 12 वर्ग 300 मीटर दौड़ में अभिमन्यु कुमार सरीला रंजीत कुमार धरमपुर राजू कुमार कटघारा अमृता कुमारी धर्मपुर शांति कुमारी सरीला लक्ष्मी कुमारी बंदिया अंदर 12 लंबी कूद में मोहम्मद अजीज अमजद परशुराम रंजीत कुमार यादव बुनियादपर राजू कुमार  उ म वि चितौरा बेला बालिका वर्ग में शांति कुमारी सर हिला काजल कुमारी बंडिहा, जागृति कुमारी, अंडर 17 आयु वर्ग एक 100 मीटर दौड़ में अमितेश शाह परवाना अनिकेत कुमार धरमपुर प्रेम कुमार शिवाजीनगर बालिका में प्रियंका कुमारी धर्मपुर लक्ष्मी कुमारी बाघोपुर प्रतिभा कुमारी शिवाजीनगर अंडर 17 वर्ग 800 मीटर दौड़ में शिवकुमार बंडिहा दिलखुश कुमार शिवाजीनगर विकास सहनी बल्लीपुर बालिका वर्ग में नीतू कुमारी शिवाजीनगर काजल कुमारी शिवाजीनगर गौरी कुमारी शिवाजीनगर अंदर सतरा ऊंची कूद में दिलखुश कुमार बल्लीपुर अंकेश कुमार धर्मपुर प्रिंस कुमार शिवाजीनगर बालिका वर्ग में पायल कुमारी बुनियादपुर प्रियंका कुमारी धर्मपुर मुन्नी कुमारी रानीपरती अंदर 17 गोला फेंक में विकास कुमार बल्लीपुर शिव कमार बंदी हां प्रेम कुमार शिवाजीनगर सपना कुमारी शिवाजनगर हां आंचल कुमारी बल्लीपुर मीना कुमारी बल्लीपुर अंदर 17 लंबी कूद में निकेश कुमार धरमपुर दिलखुश कुमार बल्लीपुर प्रिंस कुमार शिवाजीनगर बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी धरमपुर पुतुल कुमारी धरमपुर नेहा कुमारी शिवाजीनगर प्रखंड  स्तरीय कबड्डी एवं खोखो प्रतियोगिता के बालक एव  बालिका वर्ग को मेडल प्रस्तीपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र में मेडल एवं पुरस्कार दिया किया गया। पुरस्कार वितरण प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदा एवं पूर्व बीआर मौके पर प्रखंड प्रमुख डा गोविंद कुमार  बीडियो हरि ओम शरण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, पूर्व  बीआर पी  बालमुकुंद सिंह ,  मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार सिंह,  अकाउंटेंट प्रभात कुमार, अभिषेक झा, पूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह, नंद किशोर यादव , पूर्व समन्वयक  हीरालाल साह,  पूर्व समन्वयक विकेश कुमार सिंह, पारसनाथ महाराज, प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार राय, राजकुमार मुखिया, मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, राजकुमार राय, पूर्व समन्वयक शशि कुमार, पूनम सिन्हा, रामनाथ पंडित, उमेश राय, रामनाथ राय, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, सोनेलाल दास, संतोष राज,शशीकांत सिंह, दर्शन मंडल सहित अन्य चयनित शिक्षकों ने भाग लिया।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *