प्रखंड के ग्राम पंचायत डुमरा मोहन वार्ड नंबर 7 मौजा नरसिंहा टोले टिकाड़ी जिसे आज नरसिंहा चौक से जाना जाता है ,अवस्थित सन 1950 में बना ,प्राथमिक विद्यालय नरसिंहा,जिस विद्यालय से कितने शिक्षक डॉक्टर इंजीनियर दिया आज वह विद्यालय अपने बदहाली पर आंसू बहाते हुए उद्धार करता की बात जो रही है जबकि प्रधानाध्यापक उषा देवी के द्वारा विद्यालय के भवन के विषय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी तक जानकारी दी गई लेकिन पदाधिकारी की संवेदनहीनता एवं स्थानीय राजनेता एवं समाज के निष्क्रियता के कारण आज यदि कोई अप्रिय घटना घटती है उसका जिम्मेदार कौन समाज राजनेता या पदाधिकारी यह अपने आप में यक्ष प्रश्न है जिसका उत्तर वर्तमान में खोजना संभव नहीं जो भी हो यदि समय पर भवन का मरम्मत नहीं करवाया गया बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह