S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Education

बेटी शिक्षित होगी तभी राष्ट्र शिक्षित होगा बीडीओ शिक्षित समाज के निर्माण से ही देश हर क्षेत्र में उन्नति कर सकेगा : सीडीपीओ

Share

बेटी शिक्षित होगी तभी राष्ट्र शिक्षित होगा :- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत कई विद्यालयों में दूसरे दिन मंगलवार को भी शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मौजूद बच्चे और अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई |

हाई स्कूल शिवाजीनगर , उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर , उच्च माध्यमिक विद्यालय रहटौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ प्रियंका ने कहा सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की है | इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले सभी बच्चों को 3 हजार रूपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है | जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अलका आम्रपाली ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया है |

  • बेटी शिक्षित होगी तभी राष्ट्र शिक्षित होगा बीडीओ शिक्षित समाज के निर्माण से ही देश हर क्षेत्र में उन्नति कर सकेगा : सीडीपीओ
  • बेटी शिक्षित होगी तभी राष्ट्र शिक्षित होगा बीडीओ शिक्षित समाज के निर्माण से ही देश हर क्षेत्र में उन्नति कर सकेगा : सीडीपीओ

बेटी शिक्षित होगी तभी राष्ट्र शिक्षित होगा :- हरि ओम शरण ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा विभाग के माध्यम से छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चल रही है | हम सभी को इसकी जानकारी होनी चाहिए | ताकि हम सभी इस योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठा सके | प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर एक ओर जहां मिशन दक्ष संचालित है | वहीं दूसरी ओर माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन भी विद्यालयों में किया जा रहा है | इस प्रयासों से हम बच्चों के लॉगिन कैंप को कम कर सकेगें |

read more :- प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई विद्यालय वार शिक्षको की रिक्तिया एवं मेधा साफ्ट से छात्र छात्राओ की हटाने की सूची मागी गई।

मौके पर बीपीआरओ राजू कुमार , प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, मुखिया सरिता कुमारी , समाजसेवी नीतीश कुमार उर्फ युवराज , अवधेश कुमार सिंह , राजा कुमार , सरिता कुमारी , विजय भारती , मनोज कुमार सहनी , संजीत मालाकार , रीना कुमारी , सुषमा कुमारी , शोभा कुमारी , अब्दुल सलाम अंसारी सहित विद्यालय में शिक्षक छात्र-छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे |

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *