बहेरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख संयुक्त रूप से गुरुकुल शहरु के बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Share

हरि ॐ, आत्मस्वरुप। आज दिनांक 25/03/2023शनिवार को गुरुकुल आश्रम बहेड़ी द्वारा स्वामी सत्यानंद साधना कुटीर, सामुदायिक शिक्षण संस्थान, गुरुकुल आश्रम, रघुवर -धाम, सहरु, बहेड़ी, शिवाजीनगर, समस्तीपुर, मिथिलांचल, बिहार में महान आंचलिक उपन्यास कार फणीश्वरनाथ रेणु जयंती समारोह संग बहेड़ी एवं

बहेरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख संयुक्त रूप से गुरुकुल शहरु के बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

शिवाजीनगर प्रखंड के विद्यालय से वर्ग तीन, चार और पांच के बच्चों के बीच ज्ञान, कला और भाषण प्रतियोगिता आश्रम उपाध्यक्ष श्री सियाराम यादव के अध्यक्षता में मंच संचालन डॉ बिनोद कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार झा के निर्देशन में मुख्य अतिथि बहेड़ी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री छट्ठू यादव एवं शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख श्री डॉ गोविंद कुमार के संग समिति सदस्या श्री मति किरण कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रतियोगिता निर्णायक चयन समिति सदस्य प्रो॰ मदन प्रसाद सिंह, श्री परीक्षण मंडल एवं माधुरी कुमारी के संयुक्त निर्णय से विषय – शिक्षा के क्षेत्र में छात्र अभिभावक और शिक्षक के बीच व्याप्त कुसंस्कार से निदान पर आधारित ज्ञान ,कला और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों में रेणु ज्ञान रत्न में मानव कुमार आधार पुर -प्रथम , राजवीर कुमार सहरु- द्वितीय और गुड्डी कुमारी दहियार – तृतीय स्थान प्राप्त किया।कला के क्षेत्र में मेघा कुमारी गुरुकुल प्रथम , प्रीति कुमारी द्वितीय और निशा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं भाषण के क्षेत्र में रिंकू कुमारी आधार पुर प्रथम,अनिका कुमारी गुरुकुल -द्वितीय और अंकुश कुमार लक्ष्मी पुर -तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुखिया श्री नागेन्द्र राय, श्री रामाशीष मंडल, मुखिया श्री मती रिंकू देवी, श्री राजेश कुमार सिंह पुर्व प्रमुख, श्री राम सागर सिंहा, संयुक्त सचिव डॉ रमाकांत सिंह, महासचिव श्री शिवजी

बहेरी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिवाजीनगर प्रखंड प्रमुख संयुक्त रूप से गुरुकुल शहरु के बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मंडल,कवि श्री विजय कुमार चन्चरीक, छात्र अभिभावक प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, शिक्षा सचिव श्री राम स्वार्थ मंडल, प्रधानाध्यापक श्री विष्णु देव मंडर, डॉ कविन्द्र किशोर,श्री अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार, सीताराम सिंह, श्री रेमन्त कुमार, श्री मती प्रभाष कुमारी, श्री मुनीन्द्र कुमार , श्री गंगा मंडल, श्री राम शंकर मंडल आदि शिक्षक, अभिभावक और छात्र के संग समाज हित सेवा प्रेम और संस्कार के लिए अभिभावक और शिक्षक को आत्मसुधार हेतु आवश्यक कर्तव्य सुधार महसूस किया गया। जिससे बेहतर समाज निर्माण संग छात्र भविष्य बेहतर होगा।ॐ तत्सत्।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment