Site icon S News85

बालक की मौत से परिजनों में फूटा गुस्सा उन्होंने सीएचसी अस्पताल पर किया हंगामा मौके पर पहुंची शिवाजी नगर की पुलिस ने लोगों को कराया शांत।

Share

 

शिवाजीनगर प्रखंड के राम जानकी तालाब बहादुरपुर में पैर फिसलने से पंकज कुमार के 3 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार की हुई मौत। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों के द्वारा शिवाजीनगर पीएचसी मैं लाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर नहीं थे। यह परिजन का कथन है, जबकि डॉक्टर से पूछा गया तो डॉक्टर ने कहा की हमारे पास इस तरह की परिस्थिति में इलाज का कोई साधन नहीं है हमने बच्चे को रेफर कर दिया बच्चा रास्ता में ही देख कर गया । रास्ते से ही शव को लेकर वापस शिवाजी नगर अस्पताल पर रख परिजन में काफी आक्रोशित हो गए। स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अगल-बगल छुप गए जिससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची शिवाजीनगर ओपी पुलिस ने लोगों को शांत करवाया । और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया। जज 

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version