बिना हेलमेट और लाइसेंस के चला रही बाईक युवक को बिहार पुलिस ने मारी गोली

Share

बिहार के जहानाबाद में एक युवक बीना हेलमेट और लाइसेंस के चला रही बाईक पुलिस चेकिंग को देखकर भागी तो वहां पर मजूद ASI ने उसे पीछा कर मारी गोली आपको बता दे की ये घटना मंगलवार की है युवक की हालत गंभीर है

गोली मारने वाले ASI मुमताज अहमद को पुलिस ने गिरफतार करके कोर्ट में पेस किया उसपर मर्डर के आरोप लगा उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया और आपको बता दे की घटना स्थल पर मजूद चेकिंग टीम को SP दीपक रंजन ने सस्पेंड कर दिया

युवक का नाम सुधीर कुमार है जो कि नालंदा के कोरथू गांव के निवासी रविंद्र यादव के पुत्र बताया जा रहा है सुधीर के पिता ने बताया अभी वो BA पार्ट 2 में पढ़ाई कर रहा था और सुधीर का शादी पिछले वर्ष हुआ था

गांव के पास चल रही थी चेकिंग

आपको बता दे की सुधीर के गांव के पास चल रही थी चेकिंग सुधीर वहा से गुजर रहा था तो उन्होंने देखा की पुलिस चेकिंग कर रही थी उसके पास हेलमेट और लाइसेंस नहीं होने के डर से सुधीर बाईक को घुमाकर भाग रहा था की वहा पर मजूद ASI मुमताज अहमद की नजर उस पड़ी इतना में ही पीछा करके ASI ने गोली मार दी ।गोली लगने के बावजूद सुधीर 1 km तक बाईक चलाकर अपने गांव में जाकर गिरा गिरते ही वहा आस पास के लोगो ने सुधीर को उठाकर स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया

Leave a Comment