पुलिस को देख बाइक छोड़ हुआ फरार, बाइक जप्त
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव वॉटरवेज बांध पर रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस गाड़ी को देख बाइक सवार गाड़ी छोर हुआ फरार हथौड़ी थाना अध्यक्ष मनू राय ने बताया कि हीरो कंपनी का लाल रंग का फैशन प्रो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 07एएच 8531 जप्त गाड़ी मालिक के बारे में पुलिस जांच कर रही है|
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह