Site icon S News85

बिहार के राजेंद्र सेतु रात्रि के 12 बजे से सुबह के 4बजे तक परिचालन बंद रहेगी

बिहार के राजेंद्र सेतु रात्रि के 12 बजे से सुबह के 4बजे तक परिचालन बंद रहेगी
Share

आपको बता दे की बिहार के प्रथम गंगा पर बना सेतु जो की राजेंद्र सेतु है ये सेतु पटना जिला और बेगूसराय के सिमरिया में स्थित है जिसे 1959 में भारत के प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिन्हा के द्वारा उद्घाटन किया गया था जिसकी लंबाई 1.2 किलोमीटर है ये सेतु 3 प्रत की है जिसमे 2 प्रत वाहनों के लिए है और एक प्रत रेलगाड़ी के लिए है आपको बता दे की इससे सरकार के द्वारा रात के 12 बजे से लेकर 4 बजे सुबह तक परिचालन बंद कर दिया गया है जून 2023 तक क्योंकि सेतु के एक बगल मरम्मत सुरू हो रही है

Exit mobile version