भरड़िया गांव में अतिक्रमण भूमि को खाली कर, दिलाया गया दखल कब्जा
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत करियन पंचायत के भरड़िया में अधिक्रमित भूमि को रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के आदेश पर आज शनिवार के दिन अवैध दखल कार सरयुग दास के ईंट खपड़ा फुस निर्मित मकान को प्रभारी शिवाजी नगर अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी के मौजूदगी में जेसीबी से 0.5धूर अतिक्रमण भूमि को खाली कराया गया वासगीत पर्चाधिरी को भूमि पर दखल कब्जा दिलाया गया सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा मौके पर प्रभारी अंचल अधिकारी प्रिया आर्यनी सीआई कपिल देव झा अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार नाजिर आशुतोष कुमार वरीय लिपिक सुनील कुमार रोहित कुमार एवं रोसरा थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी रहे मौजूद
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह