Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Education

शिवाजीनगर के बेटी आर्ट में, बेटा साइंस में मारी बाजी ,जिला टॉपर दोनों बनी

Share

प्रखंड के भटोरा पंचायत अखटवाड़ा गांव निवासी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद के पौत्री एवं शिक्षक शिक्षिका माता पिता प्रदीप कुमार अंजू कुमारी के पुत्री अनामिका कुमारी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना 2023 के रिजल्ट आर्ट में 500 में 463 अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां रेंक एवं जिला टॉपर बनी ,अपने माता-पिता गांव समाज एवं प्रखंड जिला का नाम रोशन की रोसड़ा यू आर कॉलेज की छात्रा रही हैं,

शिवाजीनगर के बेटी आर्ट में, बेटा साइंस में मारी बाजी ,जिला टॉपर दोनों बनी
शिवाजीनगर के बेटी आर्ट में, बेटा साइंस में मारी बाजी ,जिला टॉपर दोनों बनी

बच्ची की सफलता पर प्रखंड के सभी शिक्षा विद ने बधाई दी है ,आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है ,वही प्लस टू गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय बल्लीपुर के छात्र फूल कुमार महतो ने साइंस में 500 में से 461 अंक लाकर जिला टॉपर बना इन सभी छात्र-छात्राओं की सफलता पर माता-पिता शिक्षक गुरुजन सभी फूले नहीं समा रहे हैं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है रहटोली पंचायत के भतही गांव के रहने वाले प्रियंका कुमारी ने 500में 439अंक लाकर अपने माता-पिता समाज का नाम रोशन की है आने वाले बच्चे उन्हें आदर्श मानकर वह भी मेहनत करके सफलता पाने की कोशिश करेगा, इस बार बिहार बोर्ड इंटर 2023 का कुल रिजल्ट 83.07 फ़ीसदी रहा । कला संकाय का 82 ,74 फीसदी वाणिज्य संकाय का परिणाम 93 ,,85फ़ीसदी तथा विज्ञान संकाय का रिजल्ट 83 ,92 फ़ीसदी रहा

शिवाजीनगर के बेटी आर्ट में, बेटा साइंस में मारी बाजी ,जिला टॉपर दोनों बनी

शिवाजीनगर समस्तीपुर snews85 सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *