लाल बहादुर शास्त्री जयंती : प्रखंड में धूमधाम से मनी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, कई कार्यक्रम आयोजित , प्रखंड के सभी पंचायत में ग्राम सभा भी हुई।
लाल बहादुर शास्त्री जयंती : प्रखंड अंतर्गत मनरेगा भवन सभागार में डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर रूलर डेवलपमेंट शिवाजीनगर के द्वारा सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई | इस अवसर पर दोनों को श्रद्धांजलि देकर एक सभा का आयोजन किया गया |
प्रखंड स्तरीय निबंध, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का बीडीओ हरि ओम शरण, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह एवं पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, राज नारायण सिंह, राजन कुमार संतोष कुमार, पवन कुमार,कुमकुम कुमारी,राजकुमार साहनी,सहायक रजिस्ट्रार सिद्धार्थ राय के द्वारा तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया,

जिसमे निबंध में युवाओं के जीवन के लिए गांधीजी के जीवन की प्रासंगिकी, और भाषण में गांधी जी आज भी प्रासंगिक हैं, के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित की गयी, जिसमें सफल छात्र एवं छात्र को प्रशस्ति पत्र दिया गया, वही प्रखंड जदयू अध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह डुमरा मोहन पंचायत के जदयू अध्यक्ष रामबाबू मंडल कांग्रेस नेता अजीत कुमार दीपक कुमार के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चे को कॉपी, कलम दिया गया, वही प्रखंड के बंधार पंचायत के मुखिया चंदन कुमारी, रजौर रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया रामचंद्र सिंह, करियन, पंचायत मुखिया के संजीव पासवान एवं तीनों पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा लोहिया स्वच्छ मिशन बिहार में उत्कृष्ट कार्य किया गया है , जिसे बीडीओ हरिओम शरण ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुखिया सुनैना देवी ने कहा कि आज की परिस्थिति में देश में गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता और भी अधिक है | तथा पूर्व प्रधानमंत्री ईमानदारी की प्रतिमूर्ति जय जवान जय किसान का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को उनकी ईमानदारी एवं देश की सेवा के लिए कोटि-कोटि नमन किया गया |
:
इधर 2 अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया द्वारा ग्राम सभा किया गया, जिसमें विकास कार्यों की योजना का चयन किया गया। कार्यक्रम के मौके पर , अपने-अपने पंचायत कार्यालय में मुखिया रामचंद्र सिंह,भारत सिंह, रेखा देवी, विभा देवी, अनीता देवी, सुनैना देवी, नटवर कुमार राय, दुखा मुखिया, सरिता कुमारी, रिंकू देवी, राजकुमारी देवी, अशर्फी सहनी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद पासवान, प्रेम कुमार सहनी, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह शामिल थे|
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह