समस्तीपुर डीडीसी संजय कुमार ने बीडीओ‌ को निर्देश दिया है जो लोग पैसा लेकर आवास नहीं बनाया उन्हें सर्टिफिकेट केस करके पैसा वापस लिया जाए

Share

 

समस्तीपुर डीडीसी संजय कुमार ने बीडीओ‌ को निर्देश दिया है जो लोग पैसा लेकर आवास नहीं बनाया उन्हें सर्टिफिकेट केस करके पैसा वापस लिया जाए

आज 30 अप्रैल 2022 को डीडीसी समस्तीपुर द्वारा रोसड़ा अनुमंडल के चार प्रखंडों- रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, बिथान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव,,हसनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय चंद्र,एवम शिवाजीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण और सभी ग्रामीण आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षको की बैठक बुलाई गई। इसमें चारों प्रखंड के बीडीओ भी उपस्थित रहे बैठक में सभी आवास सहायकों से दो सप्ताह में आवास पूर्णता का लक्ष्य लिया गया और उसे हर हाल मे प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जो लाभुक बार बार चेतावनी देने के बावजूद भी घर नही बना रहे उनपर सर्टिफिकेट केस करके राशि उगाही की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिया गया। इसमें रोसड़ा में लगभग 900,बिथान में लगभग 850, शिवाजीनगर में लगभग 1000 एवम हसनपुर में लगभग 1600 आवास अभी अपूर्ण हैं शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment