हथौडी थाना मे चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
प्रखंड के हथौडी थाना परिसर में चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बैठक में शांति पूर्वक चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी शांतिपूर्वक मनाने की बात कहें उन्होंने कहा कि चैती दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में चैती दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो साथ ही असामाजिक तत्व के लोगों पर विशेष निगरानी रखे जाएंगे | मौके पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, मुखिया प्रेम सहनी एसआई कुंदन पासवान, रमेश कुमार, राजेंद्र सिंह, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार ,नंद कुमार सिंह, शिव शंकर मंडल, रविंद्र चौधरी, गगन कुमार झा ,गौतम चौधरी, आशीष कुमार, दीपक चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह