शिवाजीनगर प्रखंड किसान सलाहकार संघ के द्वारा बिहार राज्य एवं जिला किसान सलाहकार के आह्वान पर एक दिवसीय धरना पर बैठा किसान सलाहकार संघ
बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना एवं जिला इकाई समस्तीपुर के आवाहन पर 13 जून 2023 को शिवाजी नगर प्रखंड के कृषि कार्यालय गेट पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आवाहन पर 6 जून से बिहार के सभी किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं
किसान सलाहकारों के द्वारा बिहार सरकार से यही मांग की गई है कि जनसेवक की कमी को देखते हुए 13 वर्ष पूर्व उनके कार्य को करने के लिए किसान सलाहकार की बहाली की गई थी लेकिन कम वेतन के कारण किसान सलाहकार अपना परिवार का भरण पोषण भी नहीं कर पा रहा है अतः बिहार सरकार से यही मांग की जाती है कि किसान सलाहकार को जनसेवक के पद पर समायोजन किया जाए या त्रिस्तरीय स्तरीय कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट सौंपा गया है उसको वह बिहार सरकार लागू करें एवं तत्काल सम्मानजनक वेतन देने की मांग की जाती है जब तक यह मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक यह हड़ताल चरणबद्ध अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा इस बैठक में किसान सलाहकार रामाकांत रमन, संजय कुमार, विशंभर नाथ प्रसाद, मुकेश कुमार, सिद्धि नाथ राय, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, सुशील राम, अमित कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र देव दुर्गेश एवं सुनील ठाकुर मौजूद थे