शिवाजीनगर: TR3 योजना के तहत 150 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिली नई दिशा
शिवाजीनगर प्रखंड के हाई स्कूल परिसर में बुधवार को TR3 योजना के अंतर्गत 150 शिक्षकों को औपचारिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। बीईओ रामजन्म सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों को नियुक्तियों का प्रमाण पत्र सौंपा गया। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आगाज
कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, बीपीएम तौसीफ आलम, अभिषेक कुमार और अभिषेक झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान मौजूद शिक्षकों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्ण माहौल बनाया।
कक्षावार नियुक्तियों का ब्रेकडाउन
बीईओ रामजन्म सिंह ने बताया कि नियुक्त शिक्षकों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है:
- कक्षा 1 से 5: 83 शिक्षक
- कक्षा 6 से 8: 14 शिक्षक
- कक्षा 9 व 10: 45 शिक्षक
- कक्षा 11 व 12: 11 शिक्षक
कुल 153 शिक्षकों के चयन की घोषणा की गई, हालांकि कार्यक्रम में 150 को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
“15 मई 2025 तक संभालें जिम्मेदारी”
बीईओ ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे 15 मई से 31 मई 2025 के बीच अपने-अपने निर्धारित स्कूलों में योगदान दें। उन्होंने स्पष्ट किया, “समय सीमा के भीतर योगदान नहीं करने वालों को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही अवसर मिलेगा। यह तिथि परिस्थितियों के अनुसार बदल भी सकती है।” साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे “निष्ठा और समर्पण के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, ताकि क्षेत्र की शिक्षा प्रणाली मजबूत हो।”
शिक्षकों में उम्मीद की किरण
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने इस अवसर को अपने “जीवन का सुनहरा पल” बताया। एक शिक्षक ने कहा, “वर्षों के संघर्ष के बाद यह मौका मिला है। हम पूरी मेहनत से बच्चों का भविष्य संवारेंगे।”
मौके पर मौजूद गणमान्य लोग
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार चौधरी, राजकुमार मुखिया, मृत्युंजय कुमार सिंह के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी और अभ्यर्थियों के परिजन उपस्थित रहे।