S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

जाखर धर्मपुर पंचायत के वाटर वेज किनारे जंदाहा गांव में अगलगी से 20 घर जलकर हुआ राख

Share

 प्रखंड के जाखड़ धर्मपुर पंचायत के वाटर वेज किनारे जदाहा गांव में शनिवार  को अगलगी की घटना में करीब 20 घर जलकर हुआ राख। बताया जा रहा कि खाना बनाने के क्रम मे चुल्हा  के चिंगारी से भयंकर आग लगी से लाखों की संपत्ति खाक हो गये। मिली जानकारी के अनुसार जाखड़ धर्मपुर पंचायत के जंदाहा गांव  के वार्ड नंबर 15 में अगलगी से करीब 20 घर स्वहा हो गयी।

जाखर धर्मपुर पंचायत के वाटर वेज किनारे जंदाहा गांव में अगलगी से 20 घर जलकर हुआ राख

अगलगी की घटना में  रामनाथ राय की दुकान  लक्ष्मी राय  का घर , सुरेश राय का घर, सुरेंद्र ठाकुर का घर एवं गाय, गीता ठाकुर  घर एवं मोटरसाइकिल, नारायण ठाकुर , ओपी राय , हरिनंदन राय , रंजीत राय की गाड़ी , हरिनंदन राय का घर एव दुकान, इंद्रजीत राय सहित अन्य  लोगो की घर में रखा पैसा, सोना चांदी कपड़ा फर्नीचर, गेहूं चावल आलू प्याज खाने-पीने मवेशी चारा के लिए रखा भूसा सहित पूरा सामान  जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना शनिवार दोपहर बाद की है।

खाना बनाने के दौरान घर से धुआं उठने के बाद गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गया। जब तक लोग वहा दौड़ कर आते तब तक सभी कि घर धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणो ने फायर ब्रिगेडियर को फोन पर सूचना दी फायर बिग्रेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना अध्यक्ष रोसरा रामाशीष कंपनी कमती,घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी , राजस्व कर्मचारी,मुखिया रेखा देवी, समिति सदस्य बैजनाथ मुखिया, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, महेश साहू, विभास कुमार, समिति शंभू बैठा,प्रभात कुमार, घनश्याम राय,  अर्जुन यादव , वीरेंद्र महतो , पूर्व मुखिया नेहा कुमारी एवं पति राजकुमार राय,आदि ने अग्निकांड से पीडित परिवार बालो को हर संभव मदद का दिया आश्वासन।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *