2022 बिहार दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता मे ज्योतिष कुमार ने 3 रा स्थान प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया।
शिवाजीनगर बिहार दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में पहली वार शिवाजीनगर प्रखंडाधीन उ०म०वि० बंडीहा के ज्योतिष कुमार ने 3 रा स्थान प्राप्त किया। पटना से शिवाजीनगर आगमन पर विद्यालय परिवार के साथ- साथ बीआरसी एवं संकुल केंद्र में भी जश्न का माहौल दिखा। प्रखंड मुख्यालय आगमन पर सर्वप्रथम बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह , पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर इस प्रतियोगिता की देख रेख कर रहे शिक्षक शशि कुमार एवं बीआरसी परिवार के द्वारा विजेता छात्र को सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक मौके पर शारदा नंद सिंह, शिक्षक मदन कुमार , प्रदीप कुमार, रामशंकर मिश्र, ध्रुव कुमार ठाकुर, कन्हैया कुमार, सरिता कुमारी, संजीव कुमार ,तान्या गुप्ता व अखिलेश कुमार सहित सभी बच्चें आगमन पर सम्मानित करते हुए माहौल को जश्न में तब्दील कर दिया।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह