शिवाजीनगर प्रखंड में रविवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायतों, विद्यालयों तथा सरकारी व गैर-सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जगह-जगह प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
समारोह की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय परिसर से हुई, जहां मुख्य अतिथि रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संविधान की रक्षा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। विधायक बीरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में लोकतंत्र की मजबूती और संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। एसबीआई में अकाउंटेंट नीतीश राज, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ निभा कुमारी, शिवाजीनगर थाना में थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, हथौड़ी थाना में थाना अध्यक्ष मौसम, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पशु अस्पताल में डॉ. एस.एस. प्रसाद, जीविका कार्यालय में बीपीएम नीतू कुमारी, लाइब्रेरी में बीडीओ आलोक कुमार सिंह तथा बीआरसी कार्यालय में बीईओ रामजन्म सिंह ने तिरंगा फहराया। डिग्री कॉलेज परिसर में विधायक बीरेन्द्र कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर में रविंद्र कुमार, रामभद्रपुर में प्रदीप कुमार, रजौर में प्रमोद पासवान, रानी परती में सत्य नारायण आर्य, गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य बैजनाथ प्रसाद सिंह, प्राथमिक विद्यालय गौरा में प्रधानाध्यापक उमेश राय सहित अन्य शिक्षकों ने ध्वजारोहण कर बच्चों को संविधान और गणतंत्र के महत्व की जानकारी दी।
निजी विद्यालयों में भी समारोह आयोजित किए गए। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल शिवाजीनगर में प्राचार्य नीतीश कुमार, होली पार्क पब्लिक स्कूल शहरू मोड़ बहेड़ी में प्राचार्य प्रवीण कुमार, जन जागृति पब्लिक स्कूल बंदा चौक में निदेशक सुमित कुमार चौधरी, दी रामा इंटरनेशनल स्कूल उसरी धाम में निदेशक महानंद कुमार सहित शिक्षकों ने ध्वजारोहण किया।
पंचायत सरकार भवनों में मुखिया सुनैना देवी, चंदन कुमारी, सरिता कुमारी, रामचंद्र सिंह, भरत सिंह, प्रेम कुमार सहनी, नटवर राय, संजीव पासवान, विनोद कुमार पासवान, रिंकू देवी, अशर्फी सहनी, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा फहराया।
राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। जदयू कार्यालय में किशोरी प्रसाद सिंह, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, भाजपा कार्यालयों में संतोष कुमार बबली एवं ललित झा, राजद कार्यालय में घुरन यादव, कांग्रेस कार्यालय में अजीत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के संजय सहनी सहित अन्य नेताओं ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर सीओ वीणा भारती, बीएओ सतीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। पूरे प्रखंड में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला।