S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

Share

प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह पूर्व बीआरपी बालमुकुंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कक्षा एक एवं दो के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनय कर देश के महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रस्तुति में साहवी, अनामिका, दीबिका, अभिनव, कृष्ण, हिमांशु एवं आदर्श कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।

वहीं कक्षा छह एवं सात की छात्राओं ने मनमोहक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि छात्रों ने भगत सिंह एवं उनके साथियों के जीवन पर आधारित अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों में देशप्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना भर दी।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को देश की एकता, अखंडता और संविधान के महत्व की जानकारी दी गई। प्रधानाध्यापक बालमुकुंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।

इस अवसर पर शिक्षक उदय कुमार, मिनतुल्लाह रहमानी, रितेश कुमार, प्रदीप कुमार, राशन कुमार, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, सुरेंद्र मांझी, गुरजंट सिंह, कामिनी कुमारी, अनिला कुमारी, नवजोत कौर, मंजू कुमारी, संगीता कुमारी, श्याम सुंदर महतो, अशोक कुमार महतो एवं चंद्रशेखर महतो सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं देश की प्रगति की कामना के साथ किया गया। स्थानीय लोगों ने विद्यालय के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में देशभक्ति की भावना मजबूत होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *