प्राथमिक विद्यालय पुरन्दाही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 80 पौधे रोपे गए
शिवाजीनगर (समस्तीपुर)। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘इको क्लब मिशन 2.0’ के तहत शिवाजीनगर प्रखंड के भटौरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरन्दाही में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विद्यालय परिसर में 80 पौधे लगाए गए।
इस विशेष कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की नोडल शिक्षिका प्रीति गौतम ने किया। उन्होंने अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलू कुमारी, विशिष्ट शिक्षक विवेकानंद चौधरी, शिक्षिका आकांक्षा तिवारी, शिक्षक गोपाल कुमार चौधरी, रसोइया अनीता देवी एवं रुक्मिणी कुमारी तथा सफाई कर्मी श्रीदेवी ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम पर पौधे रोपे और यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की नियमित रूप से देखभाल करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों में भी पौधारोपण को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
नोडल शिक्षिका प्रीति गौतम ने बताया कि यह अभियान न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह मातृत्व के सम्मान में भी एक नई पहल है। यह बच्चों को प्रकृति से जोड़ने तथा उनमें संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव जगाने का एक अनूठा प्रयास है।
विद्यालय परिवार की इस पहल की स्थानीय समुदाय में भी काफी सराहना हो रही है। लोगों ने इसे पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया है।