S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षात्मक बैठक, साथ ही दिए निर्देश

Share
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षात्मक बैठक, साथ ही दिए निर्देश

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीओ आकाश कुमार एवं डीएसपी सोनल कुमारी शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना एवं शिवाजीनगर थाना परिसर में विभिन्न सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीओ व डीएसपी ने मौजूद सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा दिए गए रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सुरक्षा व्यवस्था की गहनता पूर्वक जांच करते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एसडीओ व डीएसपी मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रखंड के संवेदनशील और अति संवेदनशील बुथों पर शांतिपूर्ण वोटिंग करवाने को लेकर विभिन्न गतिविधियों पर ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए। चुनाव में सुरक्षा बल जवानों की आवासन के लिए चयनित विद्यालय पर बिजली ,पानी ,शौचालय, साफ सफाई अति संबंधित सुविधा उपलब्ध कराने की निर्देश दिए। बैठक समाप्त होने के बाद एसडीओ डीएसपी ने क्षेत्र की सीमा पर पहुंचकर जायजा लिए और संबंधित पदाधिकारी को सीमा निगरानी का निर्देश दिया। यह सीमा दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के बॉर्डर से लगने वाले कुमहिया चौक ,शहरु मोड़ मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, एटीएम आतीश कौशल, हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय, शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह , अपर थाना अध्यक्ष मुखराम सिंह , अपर थाना अध्यक्ष हंसराज राम, प्रशिक्षु एसआई शंकर कुमार चौधरी , कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी ,दीपक कुमार,ललन कुमार,प्रुसोतम कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *