GT vs KKR:IPL का 13 वा मैच में कोलकाता ने 3 विकेट से जीता मैच

Share

GT vs KKR:आज 9 अप्रैल रविवार को शाम के 3:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच में मैच खेला गया जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की

GT vs KKR:आपको बता दे की गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाया एवं दूसरे पारी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर जीत अपने नाम कर लिया

GT vs KKR:दोनों टीमों के बैटिंग और बॉलिंग कुछ इस प्रकार हैं

गुजरात टाइटंस
बैटिंग

शुभमन गिल ने 31 बॉल पर 39 रन बनाया जिसमे 5 चौके लगाएं साई सुदर्शन ने 38 बॉल पर 53 रन बनाया जिसमे 3 चौके और 2 छक्के लगाएं विजय शंकर आज क्या खेला है भाई मात्र 24 बॉल पर 63 रन बनाया जिसमे 4 चौक और 5 छक्के लगाएं

बॉलिंग

राशिद खान ने हेडरिक विकेट लेकर ipl के इस सीजन में अपने नाम का डंका बजवा लिया जोसेफ ने भी 2 विकेट लिए

कोलकाता नाइट राइडर्स

वेंकटेश अय्यर ने 40 बॉल पर 83 रन का शानदार पारी खेली जिसमें 8 चौके और 5 छक्के लगाएं नीतीश राणा ने 29 बॉल पर 45 रन बनाया जिसमे 4 चौके और 3 छक्के लगाएं रिंकू सिंह इनके बारे में आज क्या ही बोले इन्होंने तो शेर के मुंह से मैच को निकालकर ले आया 21 बॉल पर 48 रन बनाया जिसमे 1 चौके और 6 छक्के लगाएं

बॉलिंग

सुनील नारायण ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिया

आज के मैच का हीरो रिंकू सिंह रहे जो की अंतिम ओवर में 5 छक्के लगाकर जीत अपने टीम के नाम कर दिया

Leave a Comment