S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

IPL में कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह के बारे में जाने

Share
IPL के 13 वा मैच रविवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस एवं कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच में खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाया कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिला लक्ष्य को पीछा करते हुए लास्ट ओवर में जीत के लिए 29 रन बचा मानो तो कोलकाता हार मान चुका था पर जो खिलाड़ी कृच पर था उसके बारे में किसी को नहीं मालूम था कि ये लड़का मैच ही बदल देगा 6 बॉल 29 रन की जरूरत थी पहले बॉल पर 1 रन बाकी 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर मैच को गुजरात टाइटंस से छीनकर कोलकाता नाइट राइडर्स के झोली में डाल दिया

जानिए कौन हैं रिंकू सिंह ?

IPL में कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह के बारे में जाने
  • रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 में उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था वो 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं उनके पिता सिलेंडर घर घर पहुंचाते थे गरीबी के कारण रिंकू सिंह पढ़ाई नही कर पाया उनका मन बचपन से ही क्रिकेट में लगता था उसके कारण उनके पिता जी पिटाई भी करते थे वो एक बार दिल्ली में किसी टूर्नामेंट बाईक जीता और उसे अपने पिता जी को दे दिया उसके बाद उन्हें उनके पिता जी पिटाई एवं डांटना छोड़ दिए रिंकू सिंह को पहली बार 2014 में उत्तरप्रदेश के तरफ से लिस्ट A और t 20 में डेब्यू करने को मौका मिला

रिंकू सिंह का IPL में कैरियर

  • रिंकू सिंह को पहली बार 2017 में पंजाब किंग्स इलेवन ने 10 लाख में खरीदा था 2018 में कोलकाता नाइट ने 80 लाख में खरीदा उसके बाद लगातार कोलकाता के लिए ही खेल रहे है 2022 में 55 लाख में खरीदा था ।

रिंकू सिंह को झांडू पोछा लगाने का नौकरी मिला था

  • घर के गरीबी स्थिति के कारण रिंकू सिंह को एक कोचिंग संस्थान में झांडु पोछा लगाने का काम मिला उन्होंने कुछ दिन वह काम किया पर छोड़ दिया उसके बाद क्रिकेट में मेहनत करना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें मालूम था क्रिकेट के अलावा किसी और चीज में सफलता प्राप्त नही कर पायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *