प्रखंड के पब्लिक लाइब्रेरी रूम मे कंप्यूटर कोर्स का भी अब मिलेगा निशुल्क शिक्षा आज दिनांक 16 ,04,2023 से कंप्यूटर ज्ञान भी मिलने लगेगा इसके लिए ट्रेनर को भी नियुक्त किया गया है ,आज ही संस्था के संस्थापक ललित कुमार सिह के द्वारा दो कंप्यूटर लाइब्रेरी में लगाया है
जिसका उद्घाटन उन्होंने अपने समकक्ष पदाधिकारी रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया, सभी छात्र छात्राएं को संबोधन में ,उन्होंने कहा कि आज के युग में किसी भी पदाधिकारी को यह ज्ञान होना जरूरी है ,इस ज्ञान के बगैर आप एक कदम नहीं चल सकते हो ,यदि आप पदाधिकारी है ,आपको शुरुआती दौर में ही कंप्यूटर ज्ञान मिलता है तो आप सबों को आने वाले समय में कोई परेशानी नहीं होगी, उसके बाद प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया संस्था के तरफ से संयुक्त रूप से मिथिला पाग चादर फूल की माला अंग वस्त्र अनेक प्रकार के उपहार स्वरूप प्रदान किया गया प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार अपने अस्तर से उन्होंने भी मिथिला पाग और उच्च चादर से सम्मानित किया है जिला पार्षद प्रतिनिधि बबलू कुमार भी मिला पार्क एवं सादर से सम्मानित किए इस समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण कमी महसूस की गई क्योंकि वह इस संस्था के शिक्षक भी है साथ ही उनके बरिए पदाधिकारी एवं गार्डन अतुल पदाधिकारी का विदाई समारोह उनके प्रखंड में ही था लेकिन गवर्नर की आगमन रोसरा में होने के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके जिससे बच्चों में भी मायूसी देखी गई संस्था के सभी अभिभावक गण एवं अतिथि गणों ने अपने अपने संबोधन में बच्चे को अपने लक्ष्य पर ध्यान रखकर के पढ़ाई करने के लिए ताकि आप भी सर के समान या उनसे आगे बढ़ करके दिखाओ तब इस संस्था का प्रयास फलीभूत होगा इस कार्यक्रम एवं बच्चों को निशुल्क बीपीएससी की शिक्षा दिलाने के लिए अनुमंडल पुपरी सीतामढ़ी के डीसीएलआर ललित कुमार सिंह की जितनी प्रशंसा की गई वह बहुत ही कम है क्योंकि आज के दिन में कोई भी व्यक्ति जब लाइफ में सेट हो जाते हैं तो वह अपने पर ध्यान देते हैं और एक हिंदी की कहावत है की विद्वानों में सबसे बड़ी दोस्त यह पाया गया है कि वह अपने बीवी बच्चों तक सीमित जाते हैं लेकिन इस कथन को झूठ लाते हुए ललित बाबू दूसरों के बच्चे के लिए पैसा खर्च करके समय खर्च करके ज्ञान बांट रहे हैं ताकि समाज के बच्चे उनके बराबर याने तो उनसे आगे बने ऐसी सोच वाले बिरला ही कोई होता है मौके पर संस्था के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह सचिव राज नारायण सिंह गोपाल कुमार मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी संतोष कुमार सिंह शिक्षक राजन कुमार संतोष कुमार रोसरा से लालमणि नंदन सीतामढ़ी पुपरी से राहुल कुमार पांडे सुरेंद्र कुमार सुमन राजकुमार साहनी हीरालाल शाह मंगल कुमार अभिषेक राज मनीष कुमार गौरी शंकर साहनी राधेश्याम कुमार एवं अन्य छात्र छात्राएं