श्री श्री 1008 नौ दिवसीय दुर्गा महायज्ञ शुरू
प्रखंड के शंकरपुर पंचायत स्थित काजी डुमरा ग्राम में श्री श्री 1008 मां दुर्गा महायज्ञ शुरू होने के अवसर पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर शुभारंभ किया गया यज्ञ 5 तारीख से लेकर 13 तारीख तक चलेगा यज्ञ के आयोजन करता समस्त ग्रामीणों के साथ साथ पूर्व मुखिया पति अरविंद कुमार यादव उर्फ मुन्ना जी संत श्री विजय रामदास जी के द्वारा बताया गया कि भागवत कथा का भी आयोजन हो रहा है, साथ ही मनोरंजन के अन्य तरह के भी साधन है बच्चों बुजुर्ग के लिए मौके पर डॉक्टर गोविंद कुमार पूर्व मुखिया रेखा देवी ,अरविंद कुमार ,समिति पति दिनेश यादव ,समिति पति रामबाबू मंडल समिति पति मदन मंडल, फिल्म निर्देशक एनके मंडल ,डॉ वीरेंद्र मिश्र ,रोसरा थाना अध्यक्ष रामआशीष कमती , वीरेंद्र शास्त्री,दिलीप यादव, राजीव कुमार ,राजा राम कुमार एवं पंचायत वासी
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह