S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष

Share
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद के त्योहार को लेकर थाना अध्यक्ष मनू राय अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं ओपी अध्यक्ष कमल राम के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग पूर्व की भांति सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर त्योहार मनाते आ रहे हैं | उसी तरह बकरीद का त्योहार मनाएंगे|

सीओ ने सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से बकरीद के त्योहार को आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ मनाने की अपील की | बैठक में थाना क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर चर्चा की गई| बैठक के दौरान आम लोगों ने भी पुलिस को सहयोग करने की बात कही | शांति वातावरण में बकरीद पर्व मनाने को लेकर उपस्थित लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए| प्रशिक्षु एसआई शबाना आजमी, एसआई कुंदन कुमार ,मुखिया अनीता देवी, पूर्व मुखिया राजेश कुमार पासवान, पूर्व जिला पार्षद शिव शंकर मंडल, नंद कुमार सिंह, सरपंच रविंद्र प्रसाद चौधरी, सरपंच पति गोविंद सिंह, मुखिया प्रेम कुमार साहनी ,थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे|

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *