शिवाजीनगर कराके की ठंड में अंचल से हुई अलाव की व्यवस्था अलाव से लोगों को मिल रहा है राहत
शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से हाड़ कंपाने वाली कनकनी वाली ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल अधिकारी ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में पांच सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है।
अंचलाधिकारी प्रिया आर्याणी ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गलगल चौक टेंपो स्टैंड , लाइब्रेरी और राजौर गांव में अलाव की व्यवस्था की गई है। इस अलाव से गरीब, राहगीरों और गांव-देहात से अस्पताल में आए रोगियों को ठंड से बचाव के लिए किया गया है।
स्थानीय लोगों ने भी अंचलाधिकारी से बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकारी कोष से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की थी। इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री राहत योजना के तहत क्षेत्र के लोगों को ठंड से राहत के लिए प्रखंड मुख्यालय में पांच स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। अलाव की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाई भी जा सकती है। अलाव जलने से गरीब व राहगीरों में खुशी व्याप्त है।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह