शिवाजीनगर ओपी को अपग्रेड कर बनाया गया थाना डीएसपी शिवम कुमार ने किया उद्घाटन
शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में अब दो थाना संचालित होगा । शिवाजीनगर ओपी को अपग्रेड कर अब नया थाना बनाया गया है । रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार सोमवार के दिन शिवाजी नगर थाना का किया उद्घाटन, उद्घाटन करने के बाद कहा कि अब जनता को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, सारे संसाधन एवं एफ आई आर हथौड़ी के बजाय ,अब शिवाजीनगर में ही होगा क्योंकि आज से ओ पी की जगह थाना हो गया है , अब सरकार भी मेंन पावर एवं अन्य संसाधन यही बढ़ाएगी ताकि लोगों को परेशानी कम सके । मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार,मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह,मुखिया अशर्फी सहनी, मुखिया नटवर कुमार राय ,मुखिया दुखा मुखिया, मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, मुखिया पति राजेश कुमार, राम पुकार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी संतोष कुमार सिंह,समाजसेवी संजय साहनी, श्याम यादव, थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, सभी पुलिस बल के सदस्य,थाना परिसर को फूलों से सजाया गया था, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे।